मेरठ । मेरठ पब्लिक स्कूल सभी शाखाओं की अध्यापिकाओं के लिए प्रोजेक्ट काका के तत्वावधान में एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय था पोक्सो एक्ट और जेजे एक्ट का वैधनिक संवेदीकरण।
पोक्सो एक्ट अर्थात 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक शोषण से सुरक्षा प्रदान करना और जेजे एक्ट अर्थात जूविनाइल जस्टिस अर्थात अपराध में फंसे किशोरों को उचित न्याय दिलाना एवं उनकी सामाजिक पुनस्र्थापना करना। ऑनलाइन कार्यशाला में विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने जूम एप के माध्यम से हिस्सा लिया और बाल वर्ग व किशोर वर्ग के प्रति इस अति संवेदनशील व महत्वपूर्ण विषय पर जानकारी प्राप्त की और कार्यशाला के अंत में प्रश्नोत्तर माध्यम से विषय संबंधी अपनी समस्याओं का निराकरण किया। सुश्री मोनिका जो प्रोजेक्ट काका की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर भी हैं ने प्रोजेक्ट काका संबंधी इन विषयों पर विस्तार से सभी जानकारी दी। इस वेबिनार में विद्यालय की प्रबंध समिति से विद्यालय निर्देशिका केतकी सिंह शास्त्री, विद्यालय की एडवाइजर ऋचा शर्मा व मेरठ पब्लिक स्कूल की अन्य शाखाओं की प्रधानाचार्या डॉ शिखा कोक,मधु सिरोही, कैप्टन प्रवीण रॉय, सपना आहूजा, बेला चड्ढा , चित्रा शर्मा और सोनू साहनी भी शामिल हुईं। उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष में इस प्रकार की कार्यशालाओं को बहुत ज्ञानवर्धक व महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निर्देशिका केतकी सिंह शास्त्री ने इस विषय पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए कि किस प्रकार विद्यालय परिसर में बाल शोषण को रोका जा सकता है और सभी उपस्थित शिक्षिकाओं से इस दिशा में और अधिक सजग रहने का अनुरोध किया । विद्यालय एडवाइजर ऋचा शर्मा ने वेबिनार में सम्मिलित सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment