डूब क्षेत्र में नहीं हुई कोई जनहानि, कटाव को बंद करने के प्रयास जारी
 मेरठ।   पहाडों पर तेज बारिश में गंगा का जलस्तर बढने पर ग्राम परसापुर के नजदीक गंगा में एक भवर बन गईए जिसके कारण गंगा किनारे बने कच्चे बांध में कुछ जगहों पर कटाव हो गया। प्रशासनिक प्रयास से सिंचाई विभाग व मनरेगा से कटावों को बंद करने के प्रयास किए जा रहे हैए बढे जलस्तर के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है।प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाकर दवाओं का वितरण किया गया है व प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की जा रही हैं व फ्लड पीएसी की मांग भी की गई है, यह जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चंद्र प्रजापति ने दी।
        वहीं उप जिलाधिकारी मवाना कमलेश कुमार गोयल ने बताया कि तहसील मवाना के अंतर्गत 25 ग्राम गंगा नदी के किनारे स्थित हैं। उन्होंने बताया कि गंगा किनारे पूर्व में करीब 10 किलोमीटर लंबा कच्चा बांध बनाया गया था जिसमें पहा?ों में हुई तेज बारिश के कारण ब?े जलस्तर के कारण भवर बन जाने के फल स्वरुप कच्चे बांध में कुछ जगह कटाव हो गया जिस कारण कुछ ग्रामों में पानी भर गया यह ग्राम डूब क्षेत्र में आते हैं इससे गन्ने व धान की फसलों में कुछ जगहों पर पानी भर गया है जो धीरे धीरे स्वतरू निकल जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम शेरपुर नई बस्ती व हंसापुर में रास्तों पर पानी आ गया है जो धीरे.धीरे कम हो रहा है।


       उन्होंने बताया कि समय पर बचाव कार्य होने पर कोई हानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि बाढ को दृष्टिगत रखते हुए तहसील मवाना में छह बाढ चैकियां बनाई गई है जो वर्तमान में कार्य कर रही हैं तथा ग्राम रठौडा में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग व मनरेगा मजदूरों द्वारा मिट्टी के कट्टे , बल्लियों आदि से अस्थाई बांध बनाकर पानी के बहाव को रोकने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं तथा राजस्व पुलिस विभाग द्वारा भी स्थिति पर सतत दृष्टि रखी जा रही है।उन्होंने बताया कि मेरठ में कोई जनहानि नहीं हुई है प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाकर दवाओं का वितरण भी सुनिश्चित कराया गया है। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि विधायक हस्तिनापुर  दिनेश खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी क्षेत्र का पूर्व में निरीक्षण कर चुके हैं। इस अवसर पर तहसील के कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts