आरोपी को पकड कर भीड ने जमकर  पीटा,पुलिस को सौंपा 
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के सरैयागंज में लगे आईडीबीआई बैंक के एटीएम से रुपये नहीं निकलने पर रविवार को एक शख्स ने उसके मशीन और दरवाजे को तोड़ दियाण् उसके ऐसा करने पर लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना और एटीएम को और नुकसान पहुंचाने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद पुलिस ने उससे, आस-पास के लोगों से पूछताछ की और जांच में जुट गई।
 छाता बाजार निवासी छोटा शकील सरैयागंज स्थित आईडीबीआई के एटीएम से रुपये निकालने गया। लेकिन, मशीन से रुपए नहीं निकले। उसने कई बार कोशिश की लेकिन उसे रुपए नहीं मिले। इससे वो गुस्से में आ गया और एटीएम सी स्क्रीन तोड़ दी। उसके बाद उसने ईंट की मदद से एटीएम के कांच के दरवाजे को तोड़ डाला।  तोड़ फोड़ देख कर आस-पास के लोग जमा हो गए। उन्होंने व्यक्ति को रोका लेकिन वो नहीं माना और फिर भी एटीएम तोड़ता रहा। उसे रोकने के लिए लोगों ने उसे पकड़ लिया।गुस्साए लोगों ने उसे जमकर पीटा।  पुलिस को घटना की सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलने के पर संबधित थाना पुलिस व बैंक का स्टाफ भी मौके पर पहुंचा । पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए उस पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन करनी आरंभ कर दी है। 
पकडे गये आरोपी ने बताया कि उसे कुछ रुपयों की जरूरत थी। उसने एटीएम से निकालने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुआ। कई बार प्रयास करने पर भी जब उसे रुपए नहीं मिले तो वो गुस्से में आ गया और ताव में उसने तोडफ़ोड़ करनी शुरू कर दी। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts