
मेरठ। कोरोना काल ने लोगों की जिदंगी को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। इसके कारण लोग पैसे से परेशान होकर अपनी जीवन लीला का समाप्त करने से गुरेज नहीं कर रहे है। दिल्ली रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल के म्यूजिक टीचर ने वेतन न मिलने पर फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला का समाप्त कर लिया। परिवार ने पुलिस के पहुंचने से पहले की अंतिम संस्कार कर दिया।
धर्मपुरी सदर निवासी आशीष कुमार पुत्र राकेश कुमार दीवान पब्लिक स्कूल में म्यूजिक टीचर था। कोरोना के चलते स्कूल के बंद होने के कई माह से उसका वेतन नहीं मिला था। इसके कारण वह आर्थिक तंगी से जुझ रहा था। जिस पर आशीष कुमार ने आत्मघाती कदम उठा लिया। परिजनो से पुलिस की पूछताछ मेंं यह बात निकल कर सामने आयी है कि आर्थिक तंगी के कारण उसने यह कदम उठाया है। परिजनों का कहना था आशीष को कई माह से वेतन नहीं मिला था। जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। वहीं एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का कहना है। पुलिस को मौके से कोई भी सोसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार वालों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया है।
No comments:
Post a Comment