जिलाधिकारी ने की कोविड.19 के कार्यों की समीक्षा. स्वास्थ्य विभाग को दिए कड़े निर्देश
   
 मेरठ, 24 अगस्त 2020। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने सोमवार को कैंप कार्यालय में कोरोना के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो भी कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलता है उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग स्वास्थ्य विभाग ठीक प्रकार से करे। उन्होंने कहा कि विभाग होम आइसोलेशन में रखे गए व्यक्तियों के बराबर संपर्क में रहे अगर उनमें लक्षण परिलक्षित होते हैं तो उन्हें कोविड अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया जाए।


उन्होंने कहा कि एंबुलेंस के रिस्पांस टाइम को घटाया जाए तथा मरीज की सूचना मिलने पर उसे कम से कम समय में अस्पताल में भर्ती कराया जाए। भर्ती मरीजों को अच्छा इलाज व भोजन मिले यह हरहाल में सुनिश्चित किया जाए। भर्ती मरीजों के इलाज का सतत निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग करे। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह पोर्टल व रैपिड रिस्पांस टीम आरआरटी ऐप पर डाटा को समय से अपलोड कराएं। जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने बताया जनपद में वर्तमान में 358 एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं तथा वर्तमान में जनपद के विभिन्न कोविड अस्पतालों में 616 लोग उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया वर्तमान में 117 व्यक्ति होम आइसोलेशन में रखे गए हैं तथा अब तक कुल 199 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया अब तक कुल 3293 कोरोना पॉजिटिव जनपद में मिल चुके हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा दोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉण् राजकुमार के साथ डॉ अशोक तालियाना डॉ. पूजा शर्मा डॉ. सुधीर कुमारए, डॉ विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजकुमार ने लोगों से अपील की है कि बेशक लॉकडाउन खुल गया है लेकिन वह लापरवाही कतई न बरतें। जरा सी लापरवाही सभी को मुश्किल में डाल सकती है। उन्होंने कहा कि सभी कोविड प्रोटोकाल का पालन करें और पूरी सावधानी बरतें। बार.बार साबुन और पानी से 40 सेकण्ड तक हाथ धोएं, हर समय दूसरे व्यक्ति से दो गज की दूरी बनाकर रखें, घर से जब भी बाहर निकलें मास्क जरूर लगाएं, बाहर से घर आने पर हाथों को अच्छे से धोएं तथा चेहरे.आँख को न छुएँ। 
 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts