लॉकडाउन का उल्लघन करने वाले कैंट विधायक के भतीजें को पुलिस द्वारा उठाने पर व्यापारियों ने काटा हंगामा
मेरठ। प्रदेश भर में कोरेाना को मात देने के लिये शनिवार व रविवार को ५५ घंटे के लॉकडाउन भाजपा नेताओं के लिये दिखाई नहीं दे रहा है। कम्पलीट लॉकडाउन का उल्ल्घन करने के आरोप में नौचंदी पुलिस जब कैंट विधायक के भतीजें को उठा कर थाने में ले आयी तो व्यापारयों ने हंगामा काटा डाला। इतना ही नहीं भाजपा नेताओं ने पुलिस पर उत्पीडन करने के आरोप लगा डाले। इसके बाद भी पुलिस ने लॉकडाउन उल्घन का नोटिस तामील करा दिया। हुआ यू सीओ सिविल लाइन संजीव देशवाल को शास्त्री नगर के सैक्टर दो स्थित कैलाश डेरी की आड में अन्य घरेलू सामान बेचने की सूचना मिली थी। जिस पर उन्होने नौंचदी एसओ आाशुतोष के साथ डेरी पर छापा मारा तो वहां डेरी की आड में अन्य सामान बेचा जा रहा था। जिस पर पुलिस विधायक के भतीजे जितेन्द्र उर्फ अटटू को पुलिस गाडी में बैठा कर थाने में ले आयी। विधायक के भतीजे को उठाने की जानकारी जैसे ही व्यापारियों को मिली तो काफी संख्या में व्यापारियों ने थाने में पहुंच कर हंगामा कर दिया। उनका कहना था पुलिस व्यापारियों का उत्पीडन कर रही है। इस पर एसओ आशुतोष कुमार ने बताया कैंट विधायक केभतीजे को लॉकडाउन के उल्लघन का नोटिस तामील कराया गया है। जिसके बाद उन्हे छोड दिया गया है। इस मामले में विधायक के भतीजे ने सीओ व एसओ नौंचदी पर गंभीर आरोप लगाया हे।
No comments:
Post a Comment