मात्र 24 घंटे में 93 मरीज मिलने से मचा हडकंप 
 कोरोना से मरने वालों की संख्या 109 पहुंची 
 मेरठ। जिले में अगस्त का महिना स्वास्थ्य विभाग के चुनौती भरा दिखाई दे रहा । तमाम प्रसास के बाद रविवार को जिले में 93 कोरोना के संक्रमित मिलने के बाद जिले में अब तक के मिले संक्रमित मरीजों को रिकार्ड टूट गया है। 93मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। 
 रविवार को माइक्राबॉयोलाजी विभाग से आयी रिपोर्ट में 93 कोरोना के संक्रमित मिले। जिसमे 53 पुरूष व 40 महिलाए शामिल है। संक्रमित मरीजों में मेडिकल कालेज के दो चिकित्सक है जिसमें एक पुरूष व महिला शामिल है। इसके अतिरिक्त अन्य डाक्टर के साथ सीएचसी दौराला में तैनात एक कर्मचारी व उसके परिवार के सदस्य शामिल है। संक्रमितों में बैंक मैनेजर, किसान, छात्र , नौकरीपेशा , व्यापारी,  आदि शामिल है। रविवार को कोरोना से संक्रमित की मौत  होने के  बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या में 109 हो गयी है। जिले में अब संक्रमित मरीजों का आंकडा 3293 पहुंच गया है। जिसमें से 2568 स्वथ्य होकर घर जा चुके है। वर्तमान में 616 संक्रमित  एक्टिव केस है। जिनका उपचार चल रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts