हत्या करने के बाद आरोपी ने स्वंय फोन कर दी जानकारी 
 
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना गांव के जंगल में आसिफ नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर  गयी। वही हत्यारोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद मारे गये परिजनों को फोन कर बकायदा हत्या करने की जानकारी देने के बाद मौके से फरार हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पीएम के लिये भेज दिया है पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुट गयी है। वहीं हत्या के बाद मारे गये युवक के घर में कोहराम मच गया है।  आरिफ किसी काम से सुबह घर से बाहर गया था। दोपहर के समय परिजनों में उस कोहराम मच गया जब किसी अज्ञात ने आसिफ की हत्या करने के बात कह कर फोन काट दिया। आनन फानन में परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही आधाधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी की मानें तो जिस स्थान पर आसिफ का शव मिला । उसके पास के कोठरे में शराब की बोतलें मिली है। पुलिस का मानना है हत्या को अंजाम देने से पूर्व युवक को शराब पिलायी गयी। फिलहाल  पुलिस मामले की जांच पडताल  में जुटी।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts