10किलोमीटर का इलाका पूरी तरह हुआ बर्बाद
बेरूत । लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार शाम जो धमाका हुआ वो एक छोटे परमाणु बम जैसा था। जिसकी वजह से शहर का आधा हिस्सा वीरान हो गया। करीब 10 किलोमीटर का इलाका पूरी तरह से बर्बाद हो गया। सड़कों पर लाशों के चीथड़े बिखरे पड़े थे ।ऐसी हालत न पहले किसी ने सोची थी, न ही ऐसा नजारा आज तक किसी ने देखा है।
बेेरूत बंदरगाह के पास बनी इमारतें, घर और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सब टूट कर गिर गये। घायलों की तीमारदारी करने वालों अकाल पड गया क्योंकि अस्पतालों में भी नुकसान हुआ। अभी तक यह नहीं पता चला है कि यह धमाका हादसा था या फिर कोई आतंकी साजिश।अस्पतालों में इतने घायल पहुंच गए हैं कि अब वहां जगह कम पड़ रही है। जॉर्डन के भूकंप विज्ञानी कहते हैं कि जितनी तेज धमाका हुआ है। उससे बेरूत के चारों तरफ 4-5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।
जहां धमाका हुआ वहां 2750 टन से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट रखा था। जिसमें विस्फोट होने की वजह से इतनी बुरी हालत हुई है। यह एक छोटे परमाणु बम के फ टने जैसा था।
धमाके बाद आसमान में मशरूम के आकार का बादल बनाए जो पहले सफेद था और फिर अचानक नारंगी रंग का हो गया। इससे निकले प्रेशर की वजह से आधे बेरूत शहर की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई। समुद्र में लहर तक उठ गई।विस्फ ोट एक क्रम में शुरू हुए और लोगों को लगा कि बेरुत पोर्ट के पटाखा गोदाम में आग लगी है। अचानक तेज धमाका हुआ और उसने पूरे शहर को चपेट में ले लिया। धमाके के बाद नाइट्रिक एसिड के बादल भी बने हैं।
No comments:
Post a Comment