किसानों ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर काटा हंगामा

- चार दिन में समस्या का  समाधान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी

न्यूज प्रहरी, बुलंदशहर (छतारी) : अघोषित बिजली कटौती से छतारी करीब आधा दर्जन से अधिक गावों के सैकड़ों किसानों ने एक्सीयन कार्यालय में खूब जमकर हंगामा किया। किसानों ने डिबाई एक्सीयन को ऊर्जा निगम की समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी दिया है। किसानों ने चार दिन में समस्या का समाधान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। 

बता दें कि एक तरफ तो किसान सूखे को लेकर बेहाल है। वहीं अघोषित बिजली कटौती ने भी किसानों का जीना मुहाल कर रखा है। किसानों की खून पसीने से तैयार फसलें सूख रही हैं। वहीं तमाम शिकायतों के बाद भी क्षेत्रीय लोगों को बमुश्किल दो से तीन घटे की बिजली मिल पा रही है। अपनी इस समस्या के प्रति विभागीय अधिकारियों की लापरवाही को लेकर कीरतपुर, बदरखा, समस्या, मदनपुर, सालाबाद, नाई नगला सहित आधा दर्जन से अधिक गावों के किसान सोमवार को एक्सीयन कार्यालय पहुंच गए। किसानों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ खूब जमकर हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि उनके लिए शेड्यूल से बिजली की आपूर्ति नही हो रही है। किसान सोमवीर सिंह ने बताया कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते क्षेत्र में महज तीन-चार घण्टे की बिजली आपूर्ति मिल रही है। शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति नही होने से किसानों की सफल सुख कर बर्बाद होने के कगार पर है। इस परवेंद्र देशवाल, मौसम शर्मा, विमल राघव, देवेंद्र, दिनेश, कुमार पाल, किसन लाल, कुलदीप सहित दर्जनों मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts