कोरोना काल में वरदान साबित हो रहीं हैं 108 सेवा की एंबुलेंस

जान जोखिम में डालकर दिन रात कोरोना उपचाराधीनों को पहुंचा रहे हैं अस्पताल
कोरोना काल में नौ एम्बुलेंस कर्मी भी हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

न्यूज प्रहरी, प्रखर, बुलंदशहर। कोरोना काल में जहां कोरोना योद्धा बनकर चिकित्सक और पुलिस अधिकारी सामने आये हैं, वहीं प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 108 एंबुलेंस सेवा और लाइफ सपोर्ट (एलएस) एंबुलेंस भी कोरोना मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। एम्बुलेंस चालक दिन-रात कोरोना उपचाराधीनों को अस्पताल में भर्ती कराने में जुटे हैं। हालांकि जनपद के कई एम्बुलेंस कर्मी भी संक्रमित हो चके हैं। इसके बाबजूद एम्बुलेंस कर्मियों के सेवाभाव में कोई कमी नहीं आयी है, वह ठीक होकर फिर से अपने काम में जुट जाते हैं। 
जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया जनपद में अब तक 1846 से अधिक लोगों का कोरोना उपचार किया जा चुका है। उपचाराधीनों को लाने ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस और एलएस एंबुलेंस 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रही हैं। इन एंबुलेंस से कोरोना के मरीजों को चिन्हित कर तुरंत उपचार के लिए आइसोलेट किया जाता है। एंबुलेंस पर तैनात चालक और स्टाफ के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए कई संस्थाएं उनको सम्मानित भी कर चुकी हैं। कोरोना काल में एम्बुलेंस कर्मियों की हिम्मत से जनपद में लोगों को तत्काल उपचार मिल रहा है। समय पर इलाज मिलने के कारण जनपद में कोरोना उपचाराधीन जल्द से जल्द ठीक होकर अपने घर लौट रहे हैं।

एम्बुलेंस सेवा के जिला प्रभारी अंशु गोयल ने बताया जनपद में 108 सेवा की कुल 40, 102 सेवा की 41 एंबुलेंस और एलएस की चार एम्बुलेंस जनपद में 24 घंटे अपनी सेवा जनता को दे रही हैं। इसमें 23 एम्बुलेंस 108, चार एलएस एम्बुलेंस कोरोना में सेवा दे रही हैं। कोरोना काल में सभी एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सहित अन्य सभी सुविधाएं हैं। सभी एम्बुलेंस को समय-समय पर सैनिटाइज किया जा रहा है। सभी एम्बुलेंस कर्मियों को पीपीई किट दी गई हैं

No comments:

Post a Comment

Popular Posts