हिंदुवादी संगठनों ने जमकर काटा हंगामा , मंदिर के फोर्स तैनात हुआ 
नयी दिल्ली। शुक्रवार को दिल्ली में विवेक विहार के हनुमान बालाजी मंदिर के बेसमेंट के अंदर से आपत्तिजनक मूर्ति मिलने की वजह से हड़कंप मच गया। जिसके चलते कुछ समाजसेवी और इलाके के लोगों ने रोड जाम कर दिया। हालात को देखते हुए पुलिस और दंगा नियंत्रण ने पूरे इलाके को सील कर दिया। खुद को हिंदू संगठनों से जुड़ा बताने वाले लोगों का दावा है कि मंदिर के भीतर खजुराओ की तरह कामसूत्र को दर्शाती मूर्तियां लगाई जा रही हैं
पुलिस का कहना है ये चार कलाकृतियों के पैनल पत्थरों के साथ गलती से आ गए थे। विवेक विहार थाना पुलिस ने चार मूर्तियों को कब्जे में ले लिया। डीसीपी शाहदरा अमित शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि नक्काशी वाले पत्थर भूल से गलत पते पर उतार दिए गए थे। हमने शिकायत ले ली है और विस्तृत तफ्तीश की जा रही है। ऐहतियात के तौर पर फोर्स को तैनात किया गया है।
पुलिस मूर्तियों को लेकर जांच में जुटी
हनुमान बालाजी मंदिर मैनेजमेंट कमेटी के जनरल सेक्रेटरी विनोद कुमार बिंदल का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से मंदिर में कोई आता-जाता नहीं था। पिछले काफी समय से मंदिर निर्माण का काम चल रहा है। अब तक काफी तादाद में कलाकृतियों वाले पत्थर के पैनल लग चुके हैं। राजस्थान से यह पत्थर आते हैं। जिसकी यह खेप 14 अगस्त को आई थी। इनमें खजुराओ शैली के चार पैनल आ गए, जो बंद पैकेट में थे। पत्थर लगाने के लिए पैकेट खुले तो यह पैनल सामने आए।
हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने किया हंगामा
इस मामले को देखते हुए हिंदू संगठन से जुड़ा बता रहे लोगों ने हंगामा किया। करीब 150-200 लोग विवेक विहार थाने के बाहर जमे रहे। पुलिस ने इन लोगों को समझाने की कोशिश की और मंदिर में इन पैनल के गलती से आने की बात बताई।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts