नोएडा। अमेरिका से चार करोड़ की स्कॉलरशिप लेकर पढ़ाई करने वाली मेधावी छात्रा भाटी की मौत के बाद पीडिति परिवार योगी सरकार से सुदीक्षा को न्याय दिलाने और आर्थिक मदद की मांग कर रहा है। दादरी के विधायक तेजपाल नागर के हस्तक्षेप के बाद शासन ने परिवार को 25 लाख रुपये की राहत राशि देना मंजूर भी कर लिया है, लेकिन परिवार ने इसे लेने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक उनकी अन्य मांगें पूरी नहीं होती, तब तक वे आर्थिक मदद नहीं लेंगे। सुदीक्षा के पिता ने कहा है कि जिला प्रशासन इस बारे में उनकी नहीं सुन रहा है। जब तक प्रशासन ये नहीं बताता कि उन्हें क्या-क्या दिया जा रहा हैए तब तक वह कोई दस्तावेज नहीं देंगे।
सुदीक्षा की मौत के बाद दादरी के गांव ?डेरी स्कनर में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें गांव के लोगों ने मेधावी छात्रा को श्रद्धांजलि दी। मेधावी छात्रा सुदीक्षा भाटी की बुलंदशहर में स?क हादसे में मौत हो गई थी। मौत के एक दिन बाद परिजनों ने उसकी मौत छेड़छाड़ के दौरान दुर्घटना होने की बात कही थी। इस मामले में पुलिस की जांच से परिजन और गांव के लोग संतुष्ट नहीं हैं और ?सुदीक्षा को न्याय दिलानेए आर्थिक मदद समेत कुछ मांगें पूरी करने के लिए प्रदेश सरकार से मांग कर रहे हैं। 
बताते हैं कि मंगलवार को दादरी तहसील के लेखपाल राजपाल सिंह सुदीक्षा के परिजनों को राहत राशि देने के उद्देश्य से आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो, पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज लेने डेरी स्कनर गांव पहुंचा था, ताकि 25 लाख रुपये की राशि छात्रा के पिता के बैंक खाते में भेजी जा सके। परिजनों का कहना था कि जब तक प्रशासन उन्हें ये नहीं बताता कि उनकी सभी मांगे मानी जा रही हैं या नहीं, तब तक वह कोई दस्तावेज जिला प्रशासन को नहीं देंगे। इससे पहले क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पीडित परिवार के लिए कम से कम 25 लाख रुपये की राहत राशि की मांग की थीए जो मंजूर कर ली गई।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts