मेरठ। करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रही कारपोरेट क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गये मैच में मेरठ वारियर्स ने रोमांचकारी मैच में मेरठ ब्लास्टर को हराया। मेरठ वारियर्स ने पहले बल्ल्ेबाजी करते हुए २० ओवर के मैच में २ विकेट के नुकसान पर २१२ रनों को टारगेट मेरठ ब्लास्टर के समक्ष रखा। सुकांत ने 105 दीपक सिद्घू ने 93 शानदार रन बनाये। विशेष ने दो विकेट प्राप्त किये। मेरठ ब्लास्टर २० ओवर में 9 विकेट खोकर 160 रन बना सकी। सिद्घार्थ ने 69 व सोनू ने २२ रन बनाए। संदीप, दीपक सिद्घु को २-२ विकेट मिले। अफजाल ने एक विकेट प्राप्त किया। मुख्य अतिथि योगेश मोहन गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया। आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया कल एक मैच खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment