ब्लैक कैट कमांडो की तरह होंगे प्रशिक्षित 
मेरठ
। कानपुर में हुए बिकरू कांड जैसी आपात स्थिति होने पर अब जिले में मौके पर मोर्चा संभालने के लिए क्यूआरटी मौजूद होगी। क्यूआरटी के जवान ब्लैक कैट कमांडो की तरह मोर्चा संभालते नजर आएंगे। क्यूआरटी  के यही जवान आपात स्थितियों में फ्रंटलाइन ड्यूटी करेंगे। एसएसपी की पहल पर जिला स्तर पर इस टीम का गठन करने की कवायद शुरू कर दी गई है।
बता दें  कानून व्यवस्था के उल्लंघन की दशा में पुलिसकर्मियों को ही लगाया जाता है। हालात गंभीर हों तो पीएसी या फिर आरएएफ को बुलवाया जाता है। पुलिस अफसरों का कहना है कि थानों की फोर्स के साथ ही लाइन में मौजूद रिजर्व फोर्स को ऐसी स्थितियों में ड्यूटी पर बुलाया जाता है। जबकि इन परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित जवानों की आवश्यकता होती है। जो न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी बेहद मजबूत हों। यही वजह है कि अब जनपद स्तर पर क्यूआरटी का गठन करने का निर्णय लिया गया है। रिजर्व फोर्स की तरह ही इस टीम के सदस्य लाइन में रहेंगे। जिन्हें जरूरत पडऩे पर कहीं भी तुरंत मौके पर भेजा जा सके। 
एसपी क्राइम रामअर्ज ने बताा कि मेरठ जनपद में भी क्यूआरटी के गठन के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। उद्देश्य यही है कि आपात स्थितियों से त्वरित व योजनाबद्ध तरीके से निपटा जा सके। ताकि कहीं भी कानून व्यवस्था बिगडने न पाए। यही नहीं शातिर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलने वाले सर्च ऑपरेशन में स्थानीय पुलिस के साथ ही यह टीम भी शामिल होगी।
बिकरू कांड में पुलिसकर्मियों की शहादत से लिया सबक
कानपुर के बिकरू कांड में आठ पुलिसकर्मियों की शहादत की घटना को देखते हुए ही क्यूआरटी के गठन का निर्णय लिया गया। दरसअल, बिकरू में जिस तरह से अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर पुलिस से लोहा लिया। उससे यह बात सामने आई कि वहां विशेष रूप से प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की जरूरत थी। इसी को देखते हुए अब प्रदेश भर में इस तरह की फोर्स को तैयार करने की योजना बनायी जा  रही है। जिससे अपराधी तत्वों को सबक सिखाया जा सके। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts