मेरठ। एसपी क्राइम रामअर्ज पत्नी और बेटी सहित कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक दिन पहले तक वह एसएसपी कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई कर रहे थे। माना जा रहा है कि जनसुनवाई के दौरान किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर ही वह संक्रमित हुए हैं। वहीं एसपी क्राइम के कोरोना पॉजीटिव के बाद पुलिस कार्यालय में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों में भी भय का माहौल है। इसके बाद एसएसपी कार्यालय को अगले 48 घंटे के लिए बंद किया जा रहा है। मेरठ में अब तक 85 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं। इसमें एक सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। पुलिस विभाग में लगातार बढ़ते संक्रमण को लेकर पुलिस कर्मियों में अब भय का माहौल है। वह इसलिए भी है कि क्योंकि ज्यादातर पुलिसकर्मियों में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन वह रिपोर्ट में पॉजिटिव आ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment