मेरठ। प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी हापुड़ की युवती को पहले बंधक बनाकर रखा गया और फिर भाई और जीजा उसे कठौर के महमूदपुरगढ़ी के जंगल में लाकर पहुंचे और हत्या का प्रयास किया। दोनों ने युवती पर ब्लेड और धारदार हथियार से गले और चेहरे पर अनगिनत वार किए और मरा समझकर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है। हैरत की बात यह है कि युवती पर ताबड़तोड़ हमला होता रहा और लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। जानकारी के अनुसार हापुड़ के वझीलपुर गांव निवासी युवती का अपने ही पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक दूसरी बिरादरी का होने की वजह से युवती के परिजन शादी को तैयार नहीं थे। युवती को पहले अपनी बहन के घर 15 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया। उसके बाद भी युवती ने शादी की जिद नहीं छोड़ी तो बुआ के घर पर बंधक बना दिया गया। किठौर इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी ने बताया कि युवती का भाई और जीजा सोमवार देर शाम उसे बाइक पर बैठाकर हापुड़ से किठौर थाना क्षेत्र के महमूदपुरगढ़ी के जंगल में गुजर रही गंग नहर के किनारे पहुंचे। वहां पर दोनों ने युवती की गर्दन और चेहरे पर धारदार हथियार से वार किए। चेहरे पर ब्लेड से भी कई वार किए। उसे नहर में फेंकने का प्रयास कर रहे थे तभी कुछ लोगों ने देख लिया। इस पर लहूलुहान युवती को वहीं छोड़कर भाग निकले। वहां एकत्र हुए लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। जिस समय भाई व जीजा धारदार हथियार से वार कर रहे थे तो युवती चिल्लाते हुए यही कह रही थी कि भाई मुझे मत मारो मेरा प्यार लौटा दो। उसी के साथ जीना चाहती हूं लेकिन दोनों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। बताया तो यह भी जा रहा है कि दोनों युवती को मरा समझकर छोड़ गए। युवती के कहने पर लोगों ने उसके प्रेमी को फोन मिलाया लेकिन उसका फोन नहीं उठा। यहीं नहीं इस घटना का विडियों लखनऊ तक वायरल हो गया है। उसके बाद आनन.फानन में सभी अधिकारी मेडिकल कॉलेज में पहुंच गए जहां पर युवती को किठौर से लेकर मेडिकल कॉलेज लाया गया। सीओ ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती का उपचार कराया जा रहा है। उसे इंसाफ जरूर मिलेगा। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि घायल युवती हापुड़ की रहने वाली है जो पड़ोस के युवक से प्यार करती है। परिवार के लोगों को दोनों का प्यार मंजूर नहीं था। इसलिए युवती को बाइक पर बैठाकर किठौर के जंगल में ले आएए जहां पर धारदार हथियार से वारकर घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment