कोरोना, लॉकडाउन और वेब सिरीज को लेकर खुलकर की बातचीत
👉दस सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं बॉलीवुड अभिनेत्री
जमशेदपुर। कोरोना काल का दौर है। सब कुछ पहले जैसा नहीं रहा। लॉकडाउन ने जीने का तरीका बदल दिया है। काम न होने के कारण आत्महत्याओं का ग्राफ भी तेजी के साथ बढ़ा है। मुम्बई एक ऐसा शहर है, जहां अपना ध्यान खुद रखना पड़ता है, कोई किसी की परवाह नहीं करता। ये कहना है जमशेदपुर की रहने वाली और बॉलीवुड की अभिनेत्री एवं मॉडल सोनी बिरेंद्र सिंह का।
कोरोना, लॉकडाउन और वेब सीरिज को लेकर सोनी सिंह ने खुलकर अपने विचार रखे। कहा कि मैं हिम्मत वाली लड़की हूं। मैं फाइटर हूं, जान है तो जहान है। इन दिनों बोल्ड वेब सिरीज ही चल रही हैं और उसी का काम आ रहा था, तब वेब सिरीज शुरू की। ये बोल्ड है तो आप मेरी मंदबुद्धि फिल्म देखिएगा। उसमें बिल्कुल उलटा है। वो एक आर्ट फिल्म है। ये बोल्ड है तो मैंने धार्मिक सीरियल्स भी किए हैं। इसी संबंध में मैं अपनी राय रख रही हूं। उम्मीद है आप मुझे समझ पाएंगे।
👉1 मैं इंडस्ट्री में ऐक्टिंग और मॉडलिंग में पिछले 10 सालों से काम कर रही हूं। बिहार से यहां आकर बहुत स्ट्रगल किया है, तब जाकर काम किया और नाम कमाया है। मैंने धारावाहिकेंए फिल्म सब की। धारावाहिक मधुबाला, परवरिस, संकट मोचन हनुमान, जय जय जय बजरंग बली मां गंगा की भूमिका, एपिसोडिक शो, मां काली, एलबम आफरीन, शीना मर्डर केस शार्ट फिल्म, तीन मूवी मंदबुद्धि, रैम्प शो और 2008 में मिस नार्थ भी रही हूं। ये सब सही चल रहा था कि फिर कोरोना आ गया और लॉकडाउन हो गया।
👉2 इस कोरोना समय में पिछले कई महीनों से कोई काम नहीं है। कमाई नहीं है, लेकिन खर्चें सारे वही हैं। मुम्बई में किराए के घर में रहकर सर्वाइव करना बहुत मुश्किल हो गया। मैं भी डिप्रेशन में आने लगी थी।
कई लोग सुसाइड भी कर रहे हैं, इन दिनों आर्थिक तंगी से। कई ऐक्टर भी इनमें शामिल हैं। कोई सपोर्ट नहीं मिलता तो पैसा ही आपकी सबसे बड़ी जरूरत और सपोर्ट होता है।
👉3 लेकिन मैं हिम्मत वाली लड़की हूं। मैं फाइटर हूं, जान है तो जहान है। इन दिनों बोल्ड वेब सिरीज ही चल रही हैं और उसी का काम आ रहा था। तब वेब सिरीज शुरू की। ये बोल्ड है तो आप मेरी मंदबुद्धि फिल्म देखिएगा। उसमें बिल्कुल उलटा है। वो एक आर्ट फिल्म है। ये बोल्ड है तो मैंने धार्मिक सीरियल्स भी किए हैं।
👉4 हम कलाकार हैं। वहां पूरी टीम होती है, उसके सामने ये शूट होते हैं। बारह.बारह घंटे कैमरे के सामने रहना पड़ता है। बहुत हिम्मत रखनी पड़ती है, लेकिन वो कोई रियल फीलिंग्स नहीं होती। सब ऐक्टर प्रोफेशनल होते हैं। अपना काम आर्टिस्ट की तरह करते हैं। काम को लेकर मुझे कोई समस्या नहीं है।
👉5 ये बोल्ड कंटेंट है तो आगे अलग तरह का कंटेंट भी करेंगे। अभी बोल्ड चल रहा है। मेरे कई प्रोजेक्ट हैं जिनमें ऐसी बोल्डनेस नहीं है। उन्हें भी आप जरूर देखना। ये ऐक्टिंग है। सब चलता रहेगा, लेकिन सबसे पहले जिंदगी चलते रहना जरूरी है।
No comments:
Post a Comment