मेरठ । आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने नई सड़क शास्त्री नगर भोलेश्वर मन्दिर में राम भक्तों के साथ राम भजन करके मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की आरती की साथ 501 किलो के मोतीचूर लड्डू का वितरण नई सड़क पर एवं घर घर लड्डू का प्रशाद वितरित किया गया भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहाँ आज का दिन मेरे लियें सभी सपनो को पूरा करने वाला हे आज 500 वर्षों की हमारे पूर्खो की तपस्या एसाधना पूरी हुई हे आज लगता हे सच में राम राज्य की शुरुआत आज से शुरू हुई हे वही शारदा ने कहाँ भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या जी में भगवान राम के भव्य मन्दिर का पूजन भगवान राम के अवतार के रूप में भारत में जन्मे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं लक्ष्मण के रूप में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के कर कमलो द्वारा समापन हुआ है एविनीत शारदा ने कहाँ इससे ज़्यादा ख़ुशी भारत के हिन्दूयो के लिये ओर क्या हो सकती हे इसी ख़ुशी में आज आतिश्वाजी भी की गई शारदा ने घर घर जाकर 5-5 दीपक का भी वितरण किया एवं अपने घर को दीपक एवं लाइट से एवं फूल मालाओं से सज़ा कर दीपावली बनाई वही इस दौरान विनीत शारदा के साथ भाजपा नेता नवीन अरोड़ा ए आलोक सिसोदियाएउमेश शारदा ए नरेन्द्र राष्ट्रवादी एसचिन गुप्ता एगोविन्द एविपिन शारदा आदि शामिल हुए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...
No comments:
Post a Comment