मेरठ। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के शिलान्यास होने के बडे व सुखद अवसर पर क्रांतिभूमि मेरठ शहर के 11 धर्माचार्य व मंदिर के पुजारियों का सम्मान के लिए समारोह का आयोजन किया गया। बुधवार को मंगल पांडेय नगर के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम अध्यक्ष सचिन मित्तल मंडल प्रभारी, हिन्दू युवा वाहिनी, विशिष्ट अतिथि संजीव अग्रवाल संरक्षक हिन्दू जागरण मंच, अनूप रस्तोगी महानगर प्रभारी, हिन्दू युवा वाहिनी, मंगल पांडेय नगर सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर, प्रदेश मंत्री विश्व हिंदू महासंघ, केडीएफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी, विवेक रस्तोगी, सह.सचिव सोनम वर्मा, मीडिया प्रभारी पंकज बजाज ने संयुक्त रुप से शहर 11 धर्माचार्यों को भगवा शॉल, तुलसी माता, मोमेन्टो, बुक मार्क पीपल, नीम, कदम्ब आदि में पौधे देकर सम्मानित किया। इससे पहले सभी अतिथियों व पुजारियों ने भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित करके पूजा की। उसके बाद पंडित रवि शास्त्री व पंडित अभिषेक शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चारण, शंखनाद, श्रीराम स्तुति गाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि आज देश व हम सबके लिए बेहद गौरव की बात है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का शिलान्यास हुआ, जो सैकडों सालों से अटका हुआ था। भगवान श्रीराम देश की अस्तमिता व अखंडता के प्रतीक हैं।
इन धर्माचार्यों व पुजारियों को मिला सम्मान
आचार्य त्रिभुवन माहेश्वरी, शास्त्री नगर, ज्योतिष व भागवत आचार्य रवि शास्त्री, मंदिर मोरीपाडा, ज्योतिषाचार्य हबीब बुढाना गेट, आचार्य कमलनयन वशिष्ठ प्रहलादनगर, पुजारी व आचार्य आलोक मिश्रा श्रीराम मंदिर, खारीीकुआं, आचार्य सुनील त्रिवेदी, भाटवाडा प्राचीन शिव मंदिर, पंडित अंशुल वशिष्ठ, पंडित नरेश शास्त्री, पंडित अभिषेक शुक्ला, कथा वाचक, प्रकांड ज्योतिषाचार्य, पंडित राहुल शर्मा, पंडित एनके शर्मा पंडित आकाश।
No comments:
Post a Comment