501 दीपक जलाकर श्री राम का उद्घोष कर भगवान की आरती
 
मेरठ।
अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर पूरा देश राममय हो रहा है। हिंदू इस कार्यक्रम से गौरवान्वित महसूस कर रहा है । इस अवसर पर श्री बाबा कालेश्वर महादेव शिव मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक व प्रभु राम के भजन कीर्तन कर जय श्री राम, श्री लक्ष्मण , जय श्री सियाराम के नारों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर इस उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया व मंदिर को लाइटों की रोशनी व 501 दीपक जलाकर श्री राम का उद्घोष कर भगवान की आरती ढोल नगाड़ों को बजाकर की। 
महामंत्री अमन गुप्ता ने जानकारी देते बताया कि मंदिर निर्माण का कार्य कोरोना के कारण रुक गया था। आज पुन: निर्माण कार्य पूजा के बाद रुद्राभिषेक कर्ता संजय शर्मा द्वारा नारियल तोड़कर आरंभ कराया व मंदिर समिति ने निर्णय लिया कि 5 अगस्त का उत्सव प्रत्येक वर्ष मंदिर में मनाया जाएगा यह हिंदुओं के लिए बड़ा त्यौहार है। इस अवसर पर विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष  मुकेश सिंघल, मंदिर समिति अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महामंत्री अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, संयुक्त व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र अग्रवाल, पूर्व मेयर हरिकांत अहलूवालिया, सरदार दलजीत सिंह, संदीप अल्फा, सुनील बंसल, अजय अग्रवाल, अंकित सिंघल, राजकुमार सोनकर, विपुल सिंघल आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts