घटनास्थल पर नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
 
नई दिल्ली। यूट्यूब चैनल की एंकर प्रिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वेलकम थाना पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आशंका जताई जा रही है कि प्रिया जिस चैनल में पहले काम करती थी। वहां पर वह काफी खुश थी। लेकिन  तबीयत खराब होने के कारण चैनल से नौकरी छूट गयी थी। उसके बाद उसे मनपसंद चैनल में नौकरी नहीं मिली। जिसको लेकर वह काफी डिप्रेशन में थीए जिसके चलते उसने यह कदम उठाया होगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
 जानकारी के मुताबिक प्रिया उर्फ पूजा जुनेजा परिवार के साथ वेलकम में रहती थी। उसके परिवार में पिताए  मां और दो बहन हैं।
बताते हैं कि नौकरी छूटने के बाद फिलहाल प्रिया दिल्ली में ही एक यूट्यूब चैनल में एंकर के रूप में काम कर रही थी। जहां वह खुश नहीं थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। बृहस्पतिवार शाम वह अपने कमरे की पहली मंजिल पर चली गई। शुक्रवार सुबह लगभग 5.00 बजे परिजनों ने देखा कि प्रिया चुन्नी के सहारे लटकी हुई है। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उतारकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts