वेंक्टेश्वरा में चाइनीज राखियों एवं अन्य सामान की होली जलाकर सभी से स्वदेशी अपनाने की अपील की
गाँव-गाँव जाकर चीन के सभी उत्पादो के बहिष्कार के लिए चलायेगे जागरुकता अभियान-डॉ राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय
मेरठ। शुक्रवार को दिल्ली रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में रक्षाबन्धन के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण स्वदेशी संकल्प के साथ वेंक्टेश्वरा स्वनिर्मित रक्षा सूत्र अभियान का शानदार शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर राखी समेत समस्त स्वदेश निर्मित उत्पादो के उपयोग का संकल्प लेते हुए चायनीज राखी एवं अन्य सामान की होली जलायी गयी एवं सभी को चाईनीच उत्पादों को ना खरीदने की शपथ भी दिलायी गयी।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ सीवी रमन केन्द्रीय सभागार में वेंक्टेश्वरा स्वनिर्मित रक्षा सूत्र अभियान का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि देश की सीमा पर लडक़र दुश्मनों से लोहा लेना हर किसी की किस्मत में नहीं होता, लेकिन बार्डर के अलावा दुश्मन देश के सामानो का पूर्ण रुप से बहिष्कार कर एवं शत् प्रतिशत स्वदेशी उत्पादो के उपयोग द्वारा भी हम देश को आर्थिक मजबूती की ओर ले जा सकते है।
प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने बताया कि संस्थान की मात्रशक्ति महिला समूह ने कलावा, आमपत्ती गुलाब, रुई एवं रंग बिरंगे सूती धागों एवं अन्य हर्बल उत्पादो से 5000 राखियाँ तैयार की है। आगामी तीन दिनो में बहने निशुल्क राखी संस्थान से ले सकेगी। उन्होने इस अवसर सभी से स्वदेशी अपनाने की अपील के साथ चीनी उत्पादों के बहिष्कार की शपथ दिलायी। इसके बाद संस्थान परिसर मं चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीनी सामान की होली जलायी गयी। इस अवसर पर संयुक्त कुलसचिव डॉ राजेश सिंह, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, डॉ स्मृति श्रीवास्तव, अरूण कुमार गोस्वामी, आनन्द नागर, शिवी वत्स, निशा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
भाई आज इसका एड जा रहा है। खबर के साथ फोटो लगाने का कष्टï करें
No comments:
Post a Comment