डाली याचिका पर सुनवाई 4 अगस्त को होगी
जयपुर। राजस्थान में चल रहे सियासी दांवपेंच में जनता के वोट से जीत कर विधान सभा में पहुंचे कांगेस के विधायक व सचिन पायलट गुट के विधायक होटल में ऐश काट रहे है। विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं जा रहे हैं ऐसे में विधायी कार्य नहीं करने पर उन्हें क्यों वेतन दिया जाए। राजस्थान हाईकोर्ट में एक याचिका डाली गयी है। जिसमें क्षेत्र में न जाने वाले विधायकों की सेलरी रोकने की मांग की गयी है। जिस पर आगामी ४ अगस्त को सुनवाई होनी है।
बता दें कि गहलोत गुट के विधायक जैसलमेर में हैं और पायलट गुट के विधायक हरियाणा के मानेसर के एक होटल में ठहरे हैं। हाईकोर्ट में डाली गयी याचिका में कहा गया है। विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं जा रहे हैंए ऐसे में विधायी कार्य नहीं करने पर उन्हें क्यों वेतन दिया जाए। इस मामले में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, सचिव और मुख्य सचिव को पक्षकार बनाया गया है। इस मामले में मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांति और जस्टिस प्रकाश गुप्ता की बेंच मामले की सुनवाई करेगी। याचिका पर सुनवाई 4 अगस्त को होगी।
बता दें सचिन पायलट के बागी होने के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सीएम गहलोत पहले जहां अपने विधायकों को जयपुर के होटल में ठहराए थे अब उन्हें जैसलमेर भेज दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि विधायक विधानसभा सत्र के शुरू होने तक जैसलमेर में ही रहेंगे। खरीद-फरोख्त से बचने के लिए गहलोत ने अपने विधायकों को होटल में ठहराया है। राजस्थान में विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से शुरू होना है।
No comments:
Post a Comment