एनसीआर में सोशल  डिस्टेंस के साथ मनायी जा रही बकरीद 
 नयी दिल्ली । देशभर में आज ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है।  दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में लोगों ने शनिवार सुबह नमाज अदा की। इसके अलावा देश भी ईद-उल अजहा का त्यौहार सोशल डिस्टेंस के साथ मनाया जा रहा है। 
दिल्ली की जामा मस्जिद में सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर नमाज अदा की गइ। हालांकि जामा मस्जिद में नमाज के दौरान मिलीजुली तस्वीरें देखने को मिलीं। कोरोना संकट में कुछ नमाजी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए तो कुछ इसका उल्लंघन करते भी नजर आए।
कोरोना संकट के चलते जामा मस्जिद में नमाज अदा करने आए लोगों से बार बार मस्जिद प्रसाशन ने दूरी बना कर नमाज अदा करने की अपील कीण् आगे बैठे लोग तो दूरी बना कर नमाज अदा कर रहे थे। लेकिन पीछे बैठे लोग बेहद नजदीक बैठ कर नमाज अदा करते नजर आए। कुछ लोगों ने मस्जिद की सीढियों में बैठ कर भी नमाज अदा की। वही एनसीआर में भी ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। कोरोना की पांबदी के चलते लोगों ने  अपने घरों मे नवाज अदा की। पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। लोगों को पशु के अवशेष सार्वजनिक स्थानों पर न फेंकने की अपील की जा रही है ।
बता दें कि ईद.उल फितर के बाद ईद.उल.अजहा यानी बकरीद मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा पर्व है। दोनों ही मौके पर ईदगाह जाकर या मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है। ईद.उल फितर पर शीर खुरमा बनाने का रिवाज है। जबकि ईद.उल जुहा पर बकरे या दूसरे जानवरों की कुर्बानी बलि दी जाती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts