4 लोग मलबे से निकाले गये एनडीआरएफ की टीम मौके पर 
नोएडा।
शुक्रवार की रात को नोएडा के सेक्टर 11 स्थित एक बडा हादसा हो गया। जब एक  बहुमंजिला इमारत  गिर गई है। इमारत के नीचे कई लोगों के दबे होने की जानकारी है। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने चार लोगों का बचा लिया है। जिसमें तीन पुरूष व एक महिला शामिल है। अभी १० से ज्यादा मलबे के नीचे दबे होने की आंशका है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी है। 
नोएडा के सेक्टर 11 स्थित एफ  62 में ये बिल्डिंग गिरी हैबताया जा रहा है कि इमारत निर्माणाधीन थी।तभी अचानक बहुमंलिजा मंजिल भरभरा कर गिर गयी।  अचानक हुए हादसे से आसपास के क्षेत्र में हडकंप मच गया। चारो ओर चीख पुकार मचनी लगी। टीम ने तीन पुरूष व एक महिला को मलबे के नीचे से निकाल की उपचार के लिये अस्पताल में भिजवाया। मौके पर मौजूद रहे लोगों का कहना है कि मलबे के नीचे कई लोग दबे हैं इमारत नोएडा सेक्टर 24 पुलिस स्टेशन के तहत आती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts