मेरठ के जिला अस्पताल की इमरजेंसी सर्जरी भी बंद 

न्यूज प्रहरी मेरठ। कोरोना वायरस यानी कोविड-19 का खौफ जिला अस्पतााल के चिकित्सको व कर्मचारियों मे इस कदर छाया हुआ है। इमरजेंसी में की जा रही सर्जरी को बंद कर दिया है। जिला अस्पताल के एनसथिसिया चिकित्सकों को सीएमओ कार्यालय अचैच कर दिया गया है। जिसके कारण मरीजो को काफी परेशानी का सामना करन्ना पड सकता है। 

जिला अस्पताल मे  लॉकडाउन के चलते पहले से सामान्य सर्जरी नहीं की जा रही थी। लेकिन अब इमरजेंसी में की जा रही सर्जरी को बंद कर दिया गया है। जिला अस्पताल में एनेस्थिया के दो चिकित्सक है। दोनो को सीएमओ कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। इसके कारण जिला अस्पताल में जो रैफर वाले मरीज आ रहे है। उन्हे मेडिकल कालेज में भेजा जा रहा है। जिसके कारण मेडिकल कालेज में मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। बिना कोविड जांच के किसी भी मरीज का उपचार करने से चिकित्सक कतरा रहे है। जिला अस्पताल के प्रभारी डा पी के बंसल ने बताया कि यहा पर एनेस्थिया के दो डाक्टर थे अब इन दोनो चिकितसकों को सीएमओ कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। जिसमें कारण जिला अस्पताल में इमरजेंसी सर्जरी को बंद करना पडा है। उन्होने बताया इस बारे में सीएमओ कार्यालय में पत्राचार चुका है। वहां से कोई उत्तर नहीं आया है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts