कोरोना वायरस के  बाद दोबारा क्रिकेट शुरू करने को आईसीसी ने  जारी की गाइडलाइन 
गाइडलाइन का नाम दिया  आईसीसी बैक टू क्रिकेट 
टीम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की हो सकती है नियुक्ति
हर सीरीज से पहले 14 दिन का पृथक ट्रेनिंग कैंप लगाना होगा कैंप 
  न्यूज प्रहरी ,लंदन ।कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद दुनिया भर में दोबारा क्रिकेट शुरू करने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल  ने गाइडलाइन जारी की है। अब इसके तहत ही घरेलू क्रिकेटर्स से लेकर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभ्यास, यात्रा और खेल के दौरान दूसरे काम कर सकेंगे।आईसीसी ने अपनी इस गाइडलाइन को चार दौर में बांटा है। पहले दौर में खिलाडिय़ों को अकेले ट्रेनिंग शुरू करनी है। इसके बाद दूसरे दौर में तीन खिलाडिय़ों का समूह अभ्यास करेगा। तीसरे दौर में छोटे गु्रप या टीम अपने कोच के साथ ट्रेनिंग कर सकेंगे। चौथे और आखिरी स्टेज में टीम अपने पूरे स्क्वॉड के साथ मैच खेल सकेंगी, लेकिन वहां भी सामाजिक दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा।

14 दिन का कैंप और चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति

इसके साथ.साथ गाइडलाइंस में सभी क्रिकेट बोड्र्स को जरूरी तौर पर स्वास्थ्य जांच, तापमान जांच और कोविड-19 परिक्षण के साथ-साथ मैच से पहले 14 दिन के पृथक अभ्यास शिविर की भी सिफारिश की है। चिकित्सा अधिकारी और जैव सुरक्षा अधिकारी की नियक्ति पर भी विचार करने कहा गया है, जो संबंधित देश द्वारा जारी सरकारी नियमों को लागू करने और ट्रेनिंग व प्रतियोगिता को फिर से शुरू करने के लिए जैव सुरक्षा योजना की जिम्मेदार ले।

कब से शुरू होगा क्रिकेट

पिछले 2 महीने से बंद क्रिकेट गतिविधियां कब से शुरू हो पाएंगी पूरी गाइडलाइंस में उसका कहीं जिक्र नहीं मिलता। ये गाइडलाइंस एक व्यावहारिक सुझावों के साथ रूपरेखा जरूर देती है, जिस पर चलकर ही सुरक्षा और बिना जोखिम के क्रिकेट दोबारा मैदान तक लौट सकता है। अनिल कुंबले की अगुवाई वाली एक क्रिकेट समिति पहले ही  गेंद पर थूक या लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध की अनुशंसा कर चुकी है। बताते चलें कि दुनियाभर में फैल चुकी इस जानलेवा बीमारी ने अबतक 50 लाख लोगों को अपना शिकार बना लिया। वहीं भारत में यह आंकड़ा सवा लाख के पार जाने वाला है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts