पाक में विमान दुर्घटना में 66 की मौत
कराची हवाई अडडे के पास हुआ हादसा

खबरों के मुताबिक लाहौर से उडान भरने वाला पीआईए का एयरबस 320 कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने से एक मिनट पहले मलीर कैंट में गेट नंबर 2 के पास मॉडल कॉलोनी के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इलाके में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और काफीनुकसान का भी अनुमान है। 50 दिन से खडे विमान को उडान के लिए फि टनेस टेस्ट किये बिना सीधे उडान भरना महंगा पडा, घनी आबादी वाले क्षेत्र में विमान के गिरने से कई मकान धराशाई होने व रिहायसी इलाके में भी दर्जनों लोगों के मौत होने की खबर है। हादसे के बाद कराची के सभी बडे अस्पतालों में वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आपातकाल घोषित किया गया है और घटनास्थल पर सुरक्षाबल, एम्बुलेंस, दमकल की गाडियां और आपातकाल सेवा भी मौजूद है। पीआईए के इस विमान पीके 8303 के पायलट का नाम सज्जाद गुल है, इसमें एक को पायलट और तीन एयर होस्टेस भी थीं।
पीएम इमरान खान और नरेंद्र मोदी ने जताया दु:ख
इस पूरी घटना पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संवेदना व्यक्त की है हर तरह की मदद का भरोसा दिया है। इमरान ने ट्वीट कर कहा, मैं पीआईए के सीईओ अरशद मलिक के संपर्क में हूं, वो कराची के लिए रवाना हो चुके हैं और बचाव और राहत टीमों के साथ घटनास्थल पर हैंए अभी यह प्राथमिकता है। तत्काल जांच शुरू होगी।वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्तान में हुए हादसे पर दु:ख प्रकट किया है और अपनी संवेदना जताई है, पीएम मोदी ने कहए पाकिस्तान में एक विमान दुर्घटना की वजह से हुए जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है।
No comments:
Post a Comment