कोरोना संक्रमण से निपटने को एम्बुलेंस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण

  • संक्रमित मरीजों को शिफ्ट करने के दौरान सावधानी बरतने की दी जानकारी
न्यूज प्रहरी, बुलंदशहर। जनपद के बैर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को 108-102 एम्बुलेंस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
जनपद के 102-108 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी आशू गोयल ने बताया केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर एम्बुलेंस कर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव के साथ ही मरीजों के इलाज को लेकर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में उन्हें बताया गया कि खुद को कोरोना वायरस के संक्रमण से कैसे बचाएं और वायरस से संक्रमित मरीज की मदद कैसे करें। सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क, पीपीई किट, ग्लब्स और सैनिटाइजर प्रयोग पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया। सभी कर्मचारियों को मोबाइल एप ट्रेंनिग भी दी गई, जिससे एम्बुलेंस कर्मी जल्दी ही मरीजों के पास तक पहुंच सकें।

एम्बुलेंस कॉल सेंटर पर मदद मांगने वालों की संख्या हुई दोगुनी

जिला प्रभारी ने बताया जब से कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है, तब से 102-108 एम्बुलेंस की मदद लेने वालों की संख्या में दोगुना इजाफा हो गया है।

बेवजह न करें फोन

कोरोना संक्रमण के दौरान एम्बुलेंस कर्मी दिन रात मरीजों को सेवा दे रहे हैं, ऐसे में ज्यादातर लोग सामान्य जुकाम-बुखार और बदन दर्द होने पर भी 102-108 एम्बुलेंस की मदद मांग रहे हैं। ऐसा सार्वजनिक वाहनों का संचालन न होने की वजह से हो रहा है। आशू गोयल ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा जरूरी होने पर ही सेवा का लाभ लें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts