लॉक डाउन में महिला अस्पताल में गूंजी 210 बच्चों की किलकारियां
० 149 बालिकाओं व 141 बालकों ने लिया जन्म
प्रसव के बाद अस्पताल का सैनिटाइजेशन
टीम न्यूज प्रहरी, मेरठ। जिला महिला अस्पताल ;डफरिन अस्पतालद्ध में कोरोना काल में 290 बच्चों ने जन्म लिया। लॉक डाउन के दौरान हुए प्रसव में 149 बालिकाओं व 141 बालकों ने जन्म लिया है। 53 महिलाओं का प्रसव आपरेशन से कराया गया, जबकि 237 महिलाओं की डिलीवरी नार्मल हुई है। जन्म के बाद सभी जच्चा व बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
जिला अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड की प्रभारी डा.मनीषा अग्रवाल ने बताया लॉक डाउन से पहले इसी समय अंतराल में करीब 500 डिलीवरी होती थीं। लॉक डाउन में अस्पताल में 290 प्रसव हुए हैं। इसमें 237 महिलाओं की सामान्य डिलीवरी हुई है जबकि 53 महिलाओं को आपरेशन से प्रसव कराया गया है। इस दौरान 149 बालिकाओं व 141 बालकों ने जन्म लिया है। दो गर्भवती महिलाओं को बड़े अस्पताल रेफर किया गया। उन्होंने बताया कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए डफरिन अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग पूरी सावधानी बरत रहा है। अस्पताल प्रंबधन की ओर से गायनिक वार्ड, मेटेरनिटी वार्ड, प्रसूति कक्ष एवं स्पेशल नवजात कक्ष का प्रतिदिन सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। अस्पताल का स्टॉफ गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल में जुटा है। शिशु रोग विशेषज्ञ जच्चा व बच्चा दोनों के लिये सावधानियों के साथ प्रसूताओं को स्तनपान कराने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। प्रसूता स्वयं व बच्चे को संक्रमण से बचाने के लिये मास्क का प्रयोग कर रही हैं। उन्होंने बताया प्रसव से पूर्व प्रसूता की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। कोरोना से संबंधित लक्षण दिखने पर कोविड.19 की जांच के लिये सैंपल की भी व्यवस्था की गयी है। प्रसूताओं को कोरोना से बचाव के लिये जागरूक किया जा रहा है। सर्दी, खांसी व जुकाम की शिकायत होने पर तुंरत जांच कराने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने बताया चिकित्सक भी अस्पताल आने वाले मरीजों की जांच में पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। सिजेरियन ऑपरेशन से पहले चिकित्सक डाटा तैयार कर रहे है, इसमें प्रसूताओं की पूरी जानकारी ली जा रही है।
No comments:
Post a Comment