अम्फान का कहर शुरू, टूटकर गिर रहे पेड़, 102 किमी हवा की रफ्तार
महाचक्रवाती तूफ ान के मद्देनजर तीन लाख लोगों को इलाके से बाहर निकाला गया
०एनडीआरएफ द्वारा पूर्वी मिदनापुर जिले के दीघा में लोगों को किया जा रहा सतर्क  

टीम न्यूज प्रहरी, भुवनेश्वर । बंगाल की खाडी से उठे अम्फान ने अपना कहर दिखाना आरंभ कर दिया है। ओडिशा मे १०२ किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब ेतेज हवा चल रही है। जिसके कारण पेड व बिजली खंबे टूटकर गिर गये है। महाचक्रवाती तूफान को देखते हुए तीन लाख लोगों को सुरक्षित जगह पहुचाया गया है। एनडीआरएफ द्वारा पूर्वी मिदनापुर जिले के दीघा में लोगों को सतर्क किया जा रहा है। आज देर शाम तक पश्चिम बंगाल में सुंदरबन के पास भूस्खलन की आशंका है। अगले 6.8 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं।

ओडिशा में तेज हवाओं की वजह से पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर रहे हैं। फायर सर्विसेज टीम वाहनों की आवाजाही

आवश्यक वस्तुओंए और आपातकालीन सेवा कर्मियों की सुविधा के लिए भद्रक में आर एंड बी कार्यालय के पास सड़क पर गिरे पेड़ों को हटा रही है। ओडिशा में अम्फान तूफान की वजह से खतरनाक तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने बताया कि पारादीप में 102 किमी, चंदबली में 74 किमी, भुवनेश्वर में 37 किमी, बालासोर में 61 किमी और पुरी में 41 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि महाचक्रवाती तूफान अम्फान बंगाल की उत्तर.पश्चिमी खाड़ी पर एक बेहद भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में केंद्रित है, जो पारादीप से लगभग 125 किलोमीटर दक्षिण.पूर्व में है। वहीं केन्द्रिय सरकार लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है। राजय से समन्वय स्थापित किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts