कोरोना से मरने वालों का आंकडा 21 पहुंचा 
0 संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ कर 345 पहुंची 

न्यूज प्रहरी, मेरठ । स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की अथक मेहनत के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमण समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। मेडिकल कालेज में डायबजिट से ग्रसित एक ३५ वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। यह जिले में कोरोना के संक्रमण से होने वाली 21 वी मौत है। वहीं पंाच नये कोरोना के संक्रििमत मरीज मिलने से संक्रमितों का आंकडा 345 जा पहुंचा है। जिसमें विद्या लोक का एक चिकित्सक भी शामिल है।

सीएमओ डा राजकुमार व जिला सर्विलांस अधिकारी डा विश्वास चौधरी ने बताया मेडिकल कालेज में भर्ती ३५ वर्षीय डायबटिज के एक मरीज की मौत हो गयी है। यह कोरेाना से होने वाली जिले में 21 वी मौत है। उन्होने बताया जिले में 5 नये कोरोना के पॉजिटिव मामले मिले है। उन्होने बताया कुल 304 सैपल जांच के लिये भेजे गये थे। जिसमे से दो निजी लैब के व दो सरकारी लैब के है। उन्होने बताया केसरगंज के एक व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाये गये है। विद्यानगर टीपी नगर में एक चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। नागपुर से आये एक 18 वषीय युवक में कोरोना के लक्षण पाये गये है इस तरह कुल पांच लोगों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पॉजिटिव आये व्यक्तिायों के परिजनों को क्वारेटाइन कर दिया गया है। उनके सँेपल लेकर जांच के लिये लैब में भेज दिये गये है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts