कोरोना के संकट से निपटने के लिए काफी नहीं 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज
०खुदरा कारोबारियों में नाराजगी ऑटो सेक्टर भी खुश नहीं
न्यूज प्रहरी, दिल्ली। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को कोरोना के संकट से निपटने के लिए नाकाफी करार दिया है।
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इससे एसेट रिस्क कम होगा, लेकिन कोरोना के निगेटिव असर से पूरी तरह बचना मुश्किल होगा। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इस तरह से सरकार ने एसेट रिस्क कम करने की कोशिश की है, लेकिन इससे कोरोना के संकट से पूरी तरह से नहीं निपटा जा सकेगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के लिए पैकेज को लेकर रेटिंग एजेंसी ने कहा कि भारत में यह सेक्टर कोरोना के दौर से पहले से ही संकट से गुजर रहा है और अब स्लोडाउन में और इजाफा हो जाएगा। रेटिंग एजेंसी ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों के लिए जारी किए गए पैकेज को लेकर कहा कि कंपनियों को तत्काल कैश की जरूरत है। ऐसे में जरूरतों को देखते हुए यह पैकेज काफी कम है।ऋ9
No comments:
Post a Comment