दिल्ली पब्लिक स्कूल सीएम केयर फंड में दिये 10 लाख रूपये
न्यूजप्रहरी, मेरठ। दिल्ली पब्लिक स्कूल ने मुख्यमंत्री केयर फंड में 10 लाख का चैक देकर कोविड को हराने के लिये अपनी सहभागिता दिखाई है। वही स्कूल के संचालक ने पुलिस लाइन स्थित कर्मचारियों को 2100 फेस मास्कए2100 सैनिटाइजरए2100 फे स शील्ड वितरित की। संचालक अतुल कुमार सिंह ने बतया दिल्ली पब्लिक स्कूल स्वर्गवासी एम पी सिंह पदचिन्हों पर चलते हुए हमेशा ही समाज की सेवा में तत्पर रहता हैै। इसके अलावा रोजाना गरीबों को सूखा राशन और भोजन के पैकेट वितरण किये जा रहे हेै । उन्होने बताया अपने खर्चे से 150 प्रवासी मजदूरों को उनके निवास स्थान पंजाबए बिहार और जम्मू तक पहुंचाया है। पुलिस लाइन में अनिमेष तोमर व शुभम गर्ग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment