प्रशासन ने अनुमित नहीं दी तो ईद के बाद व्यापारी स्वय बाजार खोलेंगे

बैठक में प्रशासन पर लगाये उत्पीडन के आरोप

न्यूज प्रहरी, मेरठ।लॉकडाउन में खाद्य पदार्थो की आपूर्ति करने वाला व्यापारी ही प्रशासनिक अधिकारियों के उत्पीडन का शिकार हो रहा है। इस पर तत्काल रोक लगानी चाहिए । उक्त बाते संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने व्यापारियों के समक्ष कही है।


बैठक में पिछले दो माह से लॉक डाउन के कारण बन्द व्यापारिक प्रतिष्ठान व औद्योगिक इकाइयों के स्वामियों को हो रहे आर्थिक नुकसान पर चर्चा की गई।अधिकांश पदाधिकारियो का मानना था कि पिछले दो माह की बंदी के कारण व्यापारी व उद्यमी बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है।आवश्यक वस्तुओं दवाएखाद्यान्नएघी तेल दूध किराना फल व सब्जीआदि का व्यापार करने वाला व्यापारी अपने जीवन को दांव पर लगाकर खाद्य पदार्थों की पूर्ति आम जनता को करता आ रहा हैएपरन्तु दुर्भाग्य है कि सबको खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वाला व्यापारी प्रशासनिक अधिकारियों के उत्पीडन का शिकार हो रहा है।दो से तीन घंटे के व्यापार के लिए घर से दुकान दुकान से घर तथा फुटकर व्यापारी जो गली मोहल्लों व कॉलोनियों में छोटी छोटी दुकान चला कर अपना भरण पोषण करता है उसको सडकों पर पुलिस के डंडे खाने पड रहे हैएमुकदमे लिख कर अपराधी बनाया जा रहा है।जिला प्रशासन द्वारा बाजारों को खोलने के नाम पर बैठक कर निर्णय लिया जाएगा कहकर भ्रामक बयान दिए जा रहे हैएबात करने व मिलने के लिए समय दिए जाने की मांग पर आजकल आजकल कर टाल मटोल किया जा रहा है।संघ पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के इस रवैये पर रोष व्यक्त किया गया।यह भी निर्णय लिया गया कि अगर प्रशासन द्वारा ईद के बाद व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मेरठ के बाजारो को खोलने पर निर्णय नही लिया तो व्यापारी स्वयं बाजार खोलने का निर्णय लेंगे जिसकी जिम्मेवारी व्यापारी की न होकर जिला प्रशासन की होगी।बैठक में संजयजैन,सतीश चंद जैन,अमन गुप्ता,आशु रस्तौगी, संदीप गोयल रेवडी,तिलक नारंग,अंकुर गोयल,सुमित ग्रोवर,परविन्द्र त्यागी,विकास गिरधर,सुधांशू पराशर आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts