विम्स कोरोना को हराने के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध .डा गिरी
300 बेडड यूनिट को उच्चीकृत कर 520 बेडेड यूनिट डीएम को सौंपी

टीम न्यूज प्रहरी, मेरठ।वेंक्टेश्वरा विवि परिसर स्थित विम्स मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कोरोना उपचार के लिए आरक्षित 300 बेडेड यूनिट को बढ़ाकर उच्चीकृत करते हुए 520 बेडेड यूनिट कोविड.19 उपचार के लिए समर्पित कर दी गयी है। जिसमें वेन्टीलेटर एवं 100 ऑक्सीजन सेलेन्डर के अलावा अन्य चिकित्सीय उपकरणों की व्यवस्था कर ली गयी है। कोरोना के उपचार के लिए 520 बेडेड उच्चीकृत यूनिट के अधिग्रहण का पत्र विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीवत्यागी ने आज जिला कलैक्ट्रेट ने जिलाधिकारी को सौपा।कोरोनाउपचार की 520 बेडेड उच्चीकृत यूनिट एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए डॉ राजीव त्यागी ने बताया कि कोरोना उपचार में अभी तक शत.प्रतिशत स्वस्थ रिकवरी देनेवाला विम्स देश का पहला निजी चिकित्सा महाविद्यालय बन गया है।
डीएम उमेषमिश्र ने कहा किअभी तक कोरोना संक्रमित नहीं हुए 30 के तीस मरीज स्वस्थ होकर अपने.अपने घरों को जा चुके है एवं 25 नयेमरीजहोने के कारण आस.पास के जनपदो के मरीजों की भी विम्स ईलाज के लिए पहली वरीयता है।इसअवसरपर एडीएम गुलाब सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मेघंिसह उप.मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरिदत्तनेमी नोडलऑफिसर डॉ अद्योपन विम्स की ओर से कुलपति डॉ पीके भारती कुलसचिव डॉ पीयूषपाण्डे डॉ अलका सिंह डॉ स्मृति श्रीवास्तव अरूण कुमार गोस्वामी अमित सचिनकुमार एव ंमीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment