मेडिकल कालेज कोरोना लैब में हो रही १० जिलों के संक्रमित मरीजो की जांच
० ट्रिपल लेयर पैंकिंग मेें अन्य जिलों को भेजी जा रही सैंपलों की जांच
० हाई रिस्क श्रेणी के सैपंल केा भेजना किया गया अनिवार्य

बता दें मेरठ के लाल लाजपत राय मेडिकल कालेज मेें माइक्रोबॉयालॉजी लैब मेें मेरठ ,हापुड, बागपत, बु.शहर, गाजियाबाद,बिजनौर, अमरोहा, शामली, मुज्जफरनगर, बागपत व सहारनपुर जिलों के कोरोना के संक्रमित मरीजों की जांच की जा रही है। इस सबंध में सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वी हेकाली झिमोनी ने जिलों केे जिलों केे डीएम व सीएमओं को दिशा निदेेश भेजे गये है कि २४ घंटे में सैंपल कलेक्शन किया जाए। प्रतिदिन हर जिले में कम से कम चार या उससे अधिक सैंपलों को ट्रिपल लेयर पैंकिंग में प्रयोग शालाओं में भेजने केे निर्देश दिये गये है। जिससे वहां कोई भी कोरोंना वायरस से संक्रमित न हो पाये।
ये है हाई रिस्क श्रेणी के लोग:-
- अंतराष्टï्रीय यात्रा के 28 दिनों के अंदर कोविड-19के लक्षणों वाले व्यक्ति
- कोविड-19 रोगी के साथ ही घर में रहने वाले व्यक्ति
- सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी रोग
बुखार, खांसी या सांस की तकलीफ वाले सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में भर्ती रोगी
- 29 दिनों केे भीतर तबलीगी जमात में भाग लेने वाले समस्त व्यक्ति
- कोविड-19रोगियों की देखभाल में लगे स्वास्थ्य कर्मी जिनमें लक्षण उत्पन्न हो गये हो अथवा स्वास्थ्य कर्मी जिन्होंने पर्याप्त सुरक्ष के बिना कोविड-१९ की जांच की हो
- गंभीर लक्षणों वाले अंतराज्यीय यात्री में अर्ह सैंपल न होने की दशा में इस श्रेणी मे अधिकतम चार सैंपल प्रतिदिन लिये जा सकते है।
No comments:
Post a Comment