गांव में ही रहे लोग, निकासी हेतू बैंक मित्र है उपलब्ध
न्यूज प्रहरी, मेरठ । कोरोना वायरस केे चलते पूरा देश लॉक डाउन है ऐसे में सरकार लोगों की मदद केे लिये उनके खाते मेंं मदद की राशि भेज रही है। एक अप्रैल से विभिन्न योजना के लाभार्थियों के बैंक खाते में सरकार द्वारा सहायता राशि के रूप में भेज रही है। यह राशि सीधे लाभार्थियों केे खाते में जायेगी। सामाजिक पेंशन, किसान सम्मान निधि ,पीएफ रिलीफ एंव अन्य योजनाओं केे तहत लोगों को सरकार मदद करने जा रही है।प्रधान मंत्री जनधन खातों मेें पांच सौ रूपये अगले तीन माह तक डाले जाएंगे। बचत खाते की अंतिम सख्या में ० से १ संख्या के रूपये तीन अप्रैल को अंतिम संख्या 2 से 3 तक केे खाते मेंं चार अप्रैल को 4 से 5 संख्या वाले खाते मे सात अप्रैल को 6 से 7 संख्या वाले केे खाते मेंं 8 अप्रैल को 8 से 8 संख्या वाले खातों में 9अप्रैल को रूपये डाले जाएगे।
सहायता राश् िको निकालने केे लिये ग्राहकों बैंकों में भीड नहीं लगाना होगा। लाभार्थियों द्वारा उनकेे उनके गांव में स्थित बी सी प्वाइंट ,घर-घर अथवा पंचायत तक पहुंच कर नगद निकासी कर सकेंगे। इस राशि को लोगों केे घरों तक पहुंचाने केे लिये बैंक मित्र केे माध्यम से पहुचाने का प्रयास करेगी। इसके लिये बैंक और पेंमट बैंक केे कर्मचारियोंको जिम्मेदारी सौंपप दी गयी हैं। सभी लाभार्थी बॉयोमैट्रिक की मदद से अपने गांव में ही बैंक और पेंमट बैंक केे मित्र से भुगतान प्राप्त कर सकेंगे। इसकेे बदले में बैंक नियमानुसार किसी भी प्रकार की अतिरिक्त राशि बैंक मित्र को नहीं देना पडता है। ,यदि इस कार्य हेतू किसी बैंक मित्र या ग्राहक सेवा के न्द्र संचालक द्वारा किसी भी ग्राहक से अतिरिक्त जार्च लेता है उसकेे खिलाफ जिलाधिकारी केे द्वारन कडी कार्यवाही की जाएगी। जिले के ६०० बैंक मित्र को इस कार्य केे लिये लगा दिया गया है। सभी बैंक मिश्र एंव ग्राहक सेवा केन्द्र , बैंक मित्रों केेा मास्ॅक ,साबुन, सेनेटाइजर की उचित व्यवस्था केे लिये अलग से फंड की व्यवस्था संबंधित संस्था केे द्वारा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment