मजदूरों की मजदूरी में कटौती न करें ठेकेदार
➥चौधरी चरण विवि के कुलपति ने सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये किया प्रेरित

टीम न्यूज प्रहरी मेरठ । कोरोना वायरस से बचने के लिए लागए गए लॉकडाउन में यू ंतो सारे शहर थम सा गया। हर जगह काम बंद बडे हुए हैं। कुछ ऐसा ही हाल मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में भी है चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में आधा दर्जन से अधिक बिल्डिंगों का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें मूल्यांकन केंद्र, विष विज्ञान भवन, हिन्दी भवन, पत्रकारिता एवं जनसंचार भवन का निर्माण कार्य भी फिलहाल बंद हो गया है। उस निर्माण को पूरा करने के लिए लगे हुए मजदूर भी लॉकडाउन की वजह से यहीं पर फंस गए हैं।
कुुलपति प्रो एन के तनेजा द्वारा वीडिया कांफ्रेंस द्वारा ली गई बैठक में दिए गए निर्देश शैक्षिक गतिविधि के साथ सामाजिक सरोकार के क्रम में विश्वविद्यालय में निर्माण कर रहे50 से अधिकत परिवार के श्रमिक व मजदूरों को खाद्य सामग्री का वितरण किया। कुलपति प्रो नरेंद्र कुमार तनेजा ने मजदूरों से सामाजिक दूरी बनाए रखने, स्वच्छता रखने के लिए भी प्रेरित किया। साथ ही ठेकेदार को निर्देश दिए कि वह मजदूरों की मजदूरी में किसी प्रकार की कटौती ने करें। मजदूरों को कहा कि किसी प्रकार की आवश्यकता पडने पर तुरंत सूचना करें। विश्वविद्यालय द्वारा हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया कुलपति ने मजदूरों से कहा कि बिना किसी काम के वह बाहर न निकलें। इस मौके पर प्रो बीरपाल सिंह, वित्त नियंत्रक सुशील कुमार गुप्ता, कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ, अश्वनी शर्मा,सहायक कुलानुशासक डॉ दुष्यंत चैाहान,एससीआरआईईटी के डिप्टी डॉयरेक्टर डॉ राजीव सिजेरिया आदि मौजूद रहे। विवि में काम करने वाले पचास से अधिक मजदूर परिवार बिहार के मोतीहारी, पटना, वैशाली, माध्य प्रदेश के टीकमगढ व यूपी के प्रतापगढ, आजमगढ आदि जिलों के रहने वाले हैं। इस दौरान सभी ने हाथों में ग्लब्स, मॉस्क पहन रखा था।
No comments:
Post a Comment