१० अप्रैल को रिलीज होगी परेश रावल के बेटे की फिल्म बंबफाड

टीम न्यूज प्रहरी नई दिल्ली । कोरोना वायरस की वजह से देश के सारे सिनेमाघर बंद हैं। लेकिन नई फि ल्मों की रिलीज़ बंद नहीं हुई है। ओटीटी प्लेटफ ॉम्र्स पर लगातार नई फिल्मों और सीरीज़ रिलीज़ हो रही हैं। सिनेमाघरों से हटने के बाद इरफ़ ान ख़ान की अंग्रेजी मीडियम हॉटस्टार पर रिलीज़ हो गई। अब इस कड़ी में एक और फि ़ल्म जुडऩे वाली है। 10 अप्रैल को परेश रावल के बेटे आदित्य रावल की फि ़ल्म बमफ ाड़ ज़ी-5 पर रिलीज़ हो रही है। इस फि ़ल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर काफ ी रियलिस्टिक नजऱ आ रहा है।
बमफाड़ के ट्रेलर शुरुआत एक बमफाड़ लड़के से शुरू होती है। नाटे नाम का लड़का है, जो कॉलेज में दाखिला लेता है। वहां भी उसकी बदमाशी जारी है। वहां, उसकी मुलाकात अपने टक्कर की लड़की से होती है। प्यार का परवान चढ़ता है कि लड़की के भाई जिगर फ रीदी की एंट्री होती है। वह इलाहाबाद का बड़ा जगलर बदमाश आदमी है। उस पर नेताओं का हाथ है। जिगर फ रीदी के सामने नासिर जमाल उर्फ नाटे खड़ा हो गया है। वह दोनों एक दूसरे को ख़त्म करने को तैयार हैं।
फि़ ल्म की कास्ट भी काफ ी रोचक है। गली ब्वॉय और शी जैसे प्रोजेक्ट में नजऱ आ चुके विजय वर्मा फि ल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, आदित्य के अपोजि़ट अर्जुन रेड्डी फेम शालिनी पांडेय नजऱ आ रही हैं। शालिनी पांडेय भी हिंदी फि ल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा सेक्रेड गेम्स में बंटी भइया का किरदार निभाने वाले जनित सरना भी नजऱ आने वाले हैं। वहीं फि ़ल्म को अनुराग कश्यप प्रस्तुत कर रहे हैं।
➥परेश रावल कर चुके हैं अपील
परेश रावल इस फि ़ल्म को लेकर यह लोगों को देखने की अपील कर चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-आपका प्यार और आशीर्वाद चाहिए। यह मेरे बेटे आदित्य की डेब्यू फि ़ल्म है। कृपया देखें। वहींए अनुराग भी इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर चुके हैं। उन्होंने लिखा. जहां दिल लगाना नहीं आसान, वहां आशिक़ी होगी बमफ ाड़।
No comments:
Post a Comment