खिलाडियों से जुडे रहने का एक अनूठा प्रयास
➥ व्हाटएप ग्रप से दे रहे 97 बच्चों को शूटिंग का प्रशिक्षण


खिलाडियों का अभ्यास बन्द हो गया । जिसके बाद कपिल त्यागी और हमने खिलाडियों से जुडे रहने एवं उनको अभ्यास कराने की योजना बनायी । जिसके अंतर्गत हमने शूटिंग के लगभग 97 खिलाडियों का एक गु्रप बनाया और उन्हें प्रशिक्षण के लिये प्रतिदिन कुछ एक्सरसाइज गु्रप में बतानी शुरू की । जिसमे स्ट्रेंथ एक्सरसाइस के साथ साथ, योग एवं मेडिटेशन के तरीके बताये जाते और उसके फोटो और वीडियो बच्चे हमे प्रतिदिन ग्रुप में भेजते हैं । साथ ही शूटिंग के खेल में होल्डिंग; हाथ को एक स्थिति में रोक कर रखना, का भी अभ्यास कराने का तरीका बताया । हमारे इस प्रयास से खिलाडियों का प्रशिक्षण भी नहीं रुका और हम लगातार खिलाडियों के सम्पर्क में भी बने रहते हैं । इस प्रयास से खिलाडियों में बहुत उत्साह है और वो इस प्रशिक्षण की विधि से बहुत खुश हैं । उन्होंने बताया इससे उनका स्वास्थ्य तन्दुरूस्त रहने के साथ फिट है
No comments:
Post a Comment