सिरफिरे पुत्र ने डंडे से पीटकर पिता को उतार मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार


न्यूज प्रहरी, मेरठ। परतापुर के गांव घोपला में कलयुगी बेटे ने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गांव घोपला निवासी किशन सिंह के चार बेटे हैं। आपसी विवाद के चलते एक बेटे ने डंडों से पीट-पीटकर किशन सिंह की हत्या कर दी। पुलिस गिरफ्त में आए हेमंत ने बताया कि 31 तारीख की रात को घर पर आया था। किसी बात को लेकर उसका पिता किशन के साथ विवाद हो गया था। जिसके बाद डंडों से पीट-पीटकर उसने पिता किशन की हत्या कर दी। उसके बाद पिता के शव को कमरे में बंद कर ताला लगा दिया। परिवार के बाकी लोगों ने किशन की तलाश की तो उनका शव एक कमरे में बोरी में मिला। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


बताया जाता है किशन सिंह के तीसरे नंबर का पुत्र हेमंत क्षेत्र में स्थित ओलंपिक जिपर्स में मशीन ऑपरेटर के पद पर तैनात है। परिजनों के मुताबिक हेमंत का मानसिक संतुलन कुछ ठीक नहीं है। जिसके चलते वह आए-दिन परिवार के लोगों से झगड़ा करता है।


इंस्पेक्टर परतापुर ने बताया कि मृतक किशन सिंह के पुत्र चक्रेश ने अपने भाई हेमंत के खिलाफ अपने पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी हेमंत को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।


















No comments:

Post a Comment

Popular Posts