मेरठ में कोरोना वायरस के संक्रमित पॉजिटिव मरीजों का आकंडा 24 पहुंचा
स्वास्थ्य विभाग की मेहनत पर पानी फे र रहे बाहरी व जमाती
खुर्जा वाले संक्रमित व्यक्ति के परिवार की बच्ची की दूसरा टेस्ट भी पॉजिटिव आया
न्यूज प्रहरी ,मेरठ । कोरोना वायरस से शहर की जनता को बचाने के लिये स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के प्रयास को खुर्जा वाले व जमाती पानी फे र कर शहर का अमन चैन खराब कर रहे है। गुरूवार को आयी रिपोर्ट में काशी में जमात में पकडे गये चार व्यक्ति के सैंपल में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जबकि खुर्जा वाले कोरोना से संक्रमित मरीज के परिवार की बच्ची का दूसरा सैंपल भी पॉजिटिव आयी है। इस तरह मेरठ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आकंडा 24 पहुंच गया है। जो काफी चितंाजनक है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजकुमार ने बताया गुरूवार को 60 सैंपल भेजे गये। जिसमें पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमें एक सरधना से इंडोनेशिया के एक जमाती का व तीन कॉशी गांव में एक घर से मिले तीन झारखंड के लोगों का है। इस तरह जिले में कुल पॉजिटिव संक्रमित व्यक्तिों की संख्या 24 हो गयी है।उन्होंनेे बताया खुर्जा वाले संक्रमित व्यक्ति के परिवार से एक बच्ची का दूसरा सैंपल भी पॉजिटिव आया है। उन्होंने बताया बाहर से आने वाले लोगों को शहर केा परेशानी में डाल दिया है।
बता दें मेरठ में 26 मार्च से पूर्व एक भी पॉजिटिव नहीं आया था। लोगों को सुकून था। महाराष्ट के अमरावती से आये खुर्जा निवासी इकराम उल हसन के की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से उससे अपने ही परिवार के 17 लोगों को संक्रमित कर दिया है। जिसमें उसके ससुर की बुधवार को मौत हो चुकी है। जबकि 16 मेडिकल कालेज में जिदंगी मौत की जंग लड रहे है। जिन्हे बचाने केलिये चिकित्सकों की टीमें दिन रात जुटी है। वहीं जमात ने आये चिकित्सों की परेशानी बढा दी है। अब तक दो इंडोनेशिया व तीन झारखंड के लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ऐसी जमात का क्या फायदा जिससे दूसरों की जिदंगी दंव पर लगे। आस्था हर धर्म के लोंगों में होती है।लेकिन जानबूझ कर सब कुछ पता होने के बाद भी जमात में जाना । यह कोैन सी धार्मिक आस्था है।
No comments:
Post a Comment