सर्च आपरेशन -3.10लाख घरों में संदिग्ध मरीज तलाशे
जिले में गुरूवार को कोई जमाती नहीं मिला २३ मिले संदिग्ध मरीज , १०९९ को किया होम कारेंटाइन
न्यूज प्रहरी ,मेरठ । जिले के गुरूवार को एक अच्छी खबर यह रही कि कोई भी नमाजी नहीं मिला। स्वास्स्थ्य की शहर व देहात में 288 सर्विलांस टीमों ने सर्वे किया। इसकेअतिरिक्त 1775 टीमों ने संदिग्ध मरीजों को तलाश किया। सर्विलांस टीम ने 41325 व अन्य टीमों ने 310643 लाख घरों का सर्वे किया। इस सात संदिग्ध मिले जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जबकि 486 को होम कोरटाइन किया गया है।
गुरूवार की सुबह शहरी क्षेत्र में 263सर्विलांस टीम 1775 अन्य टीमें शहर में संदिग्धों को तलाश करने के लिये निकली। जिसमें सर्विलांस की टीम ने 41325 घरों को सर्वे किया । जिसमें 184575 लोग रहते थे। सभी की जांच पडताल की गयी। वहीं दूसरी टीम ने 310643लाख घरों का सर्वे किया गया। जो 184575 लाख की आबादी को क वर कर रहा था।इस दौरान सात संदिग्ध मरीज मिले। जिन्हें उपचार के लिये आईसोलेशन वार्ड मेंं भेजा गया। जबकि 486 लोगों केा होम कोरंटाइन किया गया। देहात के सरधना क्षेत्र में 25 टीमों ने जमाती व अन्य संदिग्ध मरीजो ं की तलाश की। जिसमें 3599 घरों का सर्वे किया गया। जिनमें 16 संदिग्ध मिले जिन्हें होम कारेटाइन किया गया। इस दौरान कोई जमाती नहीं मिला।मेरठ की पुलिस ने लाख का चैक मुख्य मंत्री राहत कोष में भेजा
कोविड- १९ नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव कार्य एवं कोरोना पीडितों की सहायतार्थ के लिये मेरठ के पुलिस आगे आगे आयी है। जिले के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वेच्छा से अपने वेतन से 50
लाख की धनराशि का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष को दिया है। गुरूवार को एसएसपी अजय साहनी ने एडीजी जोन प्रशांत कुमार को राहत कोष का चैक भेंट किया। इस दौरान एडीजी जोन ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की तारीफ की है। वही रोटरी डिस्ट्रिक ३१०० ने कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सकों के लिये ५० हजार रूपये का अनुदान ५० पीपीईकिट के रूप में डीएम अनिल ढीगरा को दिया । इस मौके पर मंडलायध्क्ष हरि गुप्ता ने कहा कोरोनो वायरस से मरीजों को बचाने के लिये जिदंगी की जंग लड रहे। इन किटों की बहुत आवश्यकता थी ।
No comments:
Post a Comment