राशन वितरक पर घटतौली का आरोप, डीएम से शिकायत

➤गेंहू-चावल की तोल में घालमेल का आरोप
➤ग्रामीणों का सप्लाई इंस्पेक्टर पर भी मिली-भगत का आरोप

न्यूज़ प्रहरी, बुलंदशहर : गुरुवार को कीरतपुर के ग्रामीणों ने राशन डीलर पर घटतौली का आरोप लगाए हुए मामले की शिकायत जिलाधिकारी को भेजी है। ग्रामीणों ने खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर की मिली-भगत से गेंहू-चावल की तोल में घाल-मेल करने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी को भेजते हुई जांच के बाद राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है।
बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर के दर्जनों ग्रामीणों राशन डीलर पर विभिन्न आरोप लगाते जिलाधिकारी को शिकायत भेजी है। ग्रामीणों ने शिकायत में राशन डीलर पर राशन की माप-तोल में घटतौली का आरोप लगाया है। आरोप है, राशन डीलर सप्लाई इंस्पेक्टर की मिली-भगत से ग्रामीणों को राशन, मिट्टी के तेल का वितरण नही कर रहे है। ग्रामीणों द्वारा राशन के लिए कहासुनी करने पर राशन डीलर के पति द्वारा धमकी दी जाती है। उसी दौरान ग्रामीणों ने राशन डीलर पर गरीब लोगों का राशन कार्ड कटवाने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायत भेजते हुए राशन डीलर की जांच के उपरांत कार्रवाही की मांग की है। इस मौके पर मीणा देवी, रजनी देवी, किरण देवी, सरोज देवी, ममता, कालू, दिनेश, भूरा, बंटी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts