लॉकडाउन का करें पालन, वरना झेलना पड़ेगा कर्फ्यू
⇒ खुली रहेंगी दूध, सब्जी, ब्रेड सहित राशन की दुकानें
न्यूज़ प्रहरी, बुलंदशहर : बुलंदशहर जिले में भले ही अभी तक एक भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं मिला हो, लेकिन केंद्र सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित किया हुआ है। इसी कारण बुलंदशहर को भी लॉकडाउन किया गया है। ताकि लोग अपने घरों से न निकले और बीमारी पर अंकुश लगाया जा सके। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यदि जिले के लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे तो जिले के लोगों को कर्फ्यू जैसे हालातों का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि लॉकडाउन में जिस समय जिला आ जाता है तो कुछ सुविधाएं सरकार और संस्थाओं की तरफ से दी जाती है। दूध, सब्जी, ब्रेड, राशन की दुकानें खुली रहती है। इनका भी समय होता है। यदि कर्फ्यू लग गया तो जिले के लोगों को कुछ भी सुविधा नहीं मिलेगी। कर्फ्यू में कोई बाहर निकलता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है। इसके बाद कर्फ्यू लगा रहने तक वह पुलिस की निगरानी में रहता है। कर्फ्यू के दौरान यदि कोई दवाई लेने भी बाहर निकल रहा है तो उस पर अंकुश लगा दिया जाता है। इसलिए जिले के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जिले के लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों से बाहर न निकले और लॉकडाउन का पालन करे। बुधवार को वैसे तो लोगों ने लॉकडाउन का पालन किया, लेकिन कुछ शरारती तत्व नहीं माने और स्कूटी व बाइक पर घूमने के लिए शहर में निकल पड़े। जिसके बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ेगी।
No comments:
Post a Comment