मेरठ के कलेक्ट्रेट में बेची ला रही चाय
न्यूज प्रहरी२४ मेरठ । पूरे विश्व में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव के नये -नये तरीके देश विदेश में अजमाये जा रहे है। वहीं यूपी के मेरठ में भी कोरोना से बचाव के नुस्खे बताये जा रहे है। मेरठ के कलेक्ट्रेट में 10 रुपये में बिक रही कोरोना वायरस से बचाव करने की चाय आवाज लगा लगा कर बेची जा रही इस चाय को पीने के लिए लोगो की भीड भी लगनी शुरू हो गई। लेकिन जब हमने चाय बेच रहे भूरे भाई से खास बातचीत की और यह जानने की कोशिश की कि आखिरकार इस चाय से कोरोना वायरस से कैसे बचा जायेगा तो उनका जवाब भी सुन लीजिए ..
वी ओ - यह तस्वीर है मेरठ के कलेक्ट्रेट की जहां पर भूरे भाई नाम के एक शख्स लेमन टी बेचकर यह दावा कर रहे हैं कि उनकी चाय कोरोना वायरस से पूरी तरह से बचाव करेगी और यह चाय महज टी10 की है आवाज लगा लगा कर चाय बेच रहे भूरे भाई इस बात का दावा कर रहे हैं इस चाय में जो मसाला और नींबू है उससे कोरोना वायरस अटैक नहीं कर सकता है और यही वजह है कि उनकी आवाज को सुनने के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई और लोगों ने भूरे भाई की चाय को पीना शुरू भी कर दिया लेकिन जब हमने भूरे भाई से बात की और परत दर परत कोरोना वायरस को लेकर के सवाल पूछने शुरू किए तो अंत में भूरे भाई टूट गए और चाय बेचने का यह नुकसा बताने हुए एक दो तीन हो गए लगे।
वीडियो में सुने करोना चाय का सच ........
No comments:
Post a Comment