भर्ती 13 मरीजों में से तीन को छुट्टी और बाकी 10 में हो रहा सुधार
लोगों में  फैलाई जा रही जागरूकता का दिख रहा असर 
न्यूज प्रहरी२४-लखनऊ । यूपी मेंं कोरोना वायरस से बचाव के लिए  योगी सरकार द्वारा किए गए उपाय और लोगों में फैलाई जा रही जागरूकता का अब असर दिख रहा है। उत्तर प्रदेश में अभी तक जिन 13 मरीजों में कोरोना वायरस पाया गया था, उनमें से आगरा के तीन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और बाकी अस्पताल में भर्ती 10 मरीजों की सेहत में भी धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि ये सभी मरीज सर्विलांस पर हैं और इनकी लगातार निगरानी की जा रही है। इन मरीजों के स्वास्थ्य में हर दिन सुधार हो रहा है। अभी तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 810 मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं और इसमें से 709 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 88 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है। उधर, कोरोना प्रभावित चीन सहित 12 देशों से यूपी वापस लौटे 1547 लोगों को सोमवार को चिह्नित किया गया। इन्हें जिला सर्विलांस यूनिट की देखरेख में 14 दिनों तक रखा जाएगा।
अब तक 13.40 लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग
नेपाल की सीमा से सटे यूपी के जिलों में बनाई गईं विशेष चौकियों पर अभी तक 13.40 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। एयरपोर्ट पर अभी तक 21,269 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। नेपाल सीमा के आसपास के गांव में 2,000 जागरूकता मीटिंग की गईं।
कंट्रोल रूम के कॉल सेंटर में सात नई लाइनें जोड़ी गईं
राज्य संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष के कॉलेज सेंटर को और मजबूत किया गया है। यहां सात नई फोन लाइनें जोड़ी गई हैं। ताकि जिलों से तत्काल रिपोर्ट ली जा सकें।
सात देशों से लौटे लोग हेल्पलाइन नंबर पर दें जानकारी
कोरोना प्रभावित सात देशों से 15 फरवरी के बाद लौटे लोगों से विशेष अपील की गई है कि वह राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5145 पर संपर्क कर इसकी जानकारी दें या फिर जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से संपर्क करें। इसमें चीन, साउथ कोरिया, इटली, ईरान, स्पेन, जर्मनी व फ्रांस शामिल हैं।
एक मीटर से अधिक दूरी पर बैठकर कॉपियां जाचेंगे शिक्षक
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की कॉपियों के मूल्यांकन में भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरती जाएगी। मंगलवार से शुरू हो रहे मूल्यांकन कार्यों को देखते हुए मदरसा शिक्षा परिषद ने इस संक्रमण से बचने के लिए विस्तृत दिशा.निर्देश जारी किए हैं। मूल्यांकन कक्ष में निरीक्षकों को एक मीटर से अधिक दूरी पर बैठकर कॉपियां जांचने के निर्देश दिए गए हैं।
कोरोना वायरस के लिए जेलों में टास्क फोर्स
बंदियों को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए प्रदेश की जेलों में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने जेलों में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के दृष्टिगत उसकी रोकथाम के उपाए किए जाने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में डीजी जेल आनन्द कुमार ने सभी जेलों में स्पेशल टास्क फोर्स के गठन का आदेश जारी किया है। सभी कारागारों में जेल अधीक्षक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन करने का निर्देश दिया है। टास्क फोर्स में जेलर व डिप्टी जेलर भी होंगे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts