कोरोना वायरस से लडने की मुहिम में आगे आया वेंक्टेश्वरा विवि

पुलिस कर्मियों को मास्क व सेनेटाइजर किये वितरित


न्यूज प्रहरी, मेरठ । फाइट अगेंस्ट कोरोना श्री वेंकेटेश्वरा विवि के तत्वावधान में संचालित अमरोहा के सबसे बडे 640 बेड निजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में वैश्विक महामारी कोरोना् से लडते हुए लगातार 11वे दिन चिकित्सकों, पैरामेडिकल टीम, नर्सिंग एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने इसके विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाते हुए कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले अपने जनपद के विभिन्न पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी भाइयों, बहनों को सुरक्षा मास्क पहनाकर ईश्वर से उनके स्वस्थ रहने की कामना की।
जिलाधिकारी के आग्रह एवं निर्देश पर कोरोना के लिए तैयार किए गए 30 बडेड आइसोलेशन वार्ड को अपग्रेड करते हुए इसको 100 बेड आइसोलेशन यूनिट् मेंं उच्चीकृत किया गया। कुलाधिपति एवं चैयरमेन डॉ सुधीर गिरी के अनुसार देश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा की इसी कडी में हॉस्पिटल की टीम ब्रस्पतिवार को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ जनपद के सभी मीडिया बंधुओं के कार्यालयों पर जा जाकर रात दिन इस वैश्विक महामारी की पल पल खबर हम तक पहुचाने वाले अतिसम्मानित मीडिया कर्मी भाईयो बहनों को हैंड सेनिटाइजर एवं सेनिटिा्ड मास्क् भेंट कर उनका आभार व्यक्त करेंगी। प्रतिकुलाधिपति व महानिदेशक डा राजीव त्यागी ने बताया कि इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट की घडी में आज से 50नर्सिंग-पैरामेडिकल-स्वास्थ्यकर्मियों की अतिरिक्त टीम भी अपनी सेवाएं देने के लिए उपलब्ध रहेंगी। डॉ राजीव त्यागी ने सरकारी एवं निजी चिकित्सा संस्थानों के अलावा देश में पंजीकृत 2 लाख से भी ज्यादा एनजीओ से भी आगे आकर इस महामारी से लडने की अपील की।उन्होंने बताया कि कोरोना के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान में आज टीम ने हॉस्पिटल परिसर मैं मानव श्रृंखला बनाकर इसको देश से उखाडने के अपने संकल्प को दोहराया। चैयरमेन डॉ सुधीर गिरी ने इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट की घडी मैं राष्ट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए पूरे वेंकटेश्वरा हॉस्पिटल की ओर से रात दिन इससे लडने का आवाहन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts